कैराना: बैरागी समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन सांसद प्रदीप चौधरी ने किया
कैराना। बैरागी समाज की नवनिर्मित धर्मशाला के उद्घाटन के मौके पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि वीर बंदा बैरागी का बलिदान अविस्मरणीय है। उन्होंने समाज व संस्कॄति के लिए अपना बलिदान दिया है, जो सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय है। कहा कि जीवन में कभी हताश और निराश नहीं होना चाहिए। लगनशीलता से ही जीवन में सकारात्मक परिणाम आते हैं।
रविवार को क्षेत्र के ग्राम तितरवाड़ा में बैरागी समाज की ओर से नवनिर्मित धर्मशाला का कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि वीर बंदा बैरागी बलिदानी और संघर्षशील व्यक्तित्व थे, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को जागरूकता के साथ करना चाहिए, इससे किसी भी स्तर पर घटना नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन होनहार बच्चों को सम्मान दिया गया है, ऐसे बच्चे हमारे बीच कम ही होते हैं, जो प्रतिभाग कर पाते हैं। आगे बढ़ने के लिए लगन के साथ प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि असफलता पर कभी हताश व निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपनी सजगता दिखाते हुए लक्ष्य निर्धारित रखें और उसे हासिल करने के लिए लगनशीलता के साथ जुटे रहे। सांसद ने कहा कि आदर्शों के पदचिह्नों पर चलना आसान होता है, मगर पदचिह्न बनाना और उसे छोड़कर जाना बड़ी बात है। जीवन में सदैव बढ़ते रहना चाहिए, अच्छे कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए। इस बीच कठिनाई भी आती हैं, लेकिन उसमें कभी कदम पीछे नहीं हटाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैरागी समाज के लिए जहां तक उनसे हो सकेगा, वह हरसंभव सहयोग करेंगे। हर समय समाज के बीच रहकर काम करूंगा। उन्होंने बैरागी समाज को इस ऐतिहासिक काम के लिए बधाई भी दी। वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने कहा कि वीर बंदा बैरागी अदम्य पराक्रम व शौर्य व्यक्तित्व का नाम था, जो बड़े ही गौरवशाली रहे हैं। बैरागी समाज ने धर्मशाला की स्थापना कराकर आपसी सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा दिया है, जो सर्वसमाज के लिए एक उचित स्थल रहेगा। भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद अट्टा ने वीर बंदा बैरागी के पराक्रम एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसे महान व्यक्तित्व के नाम पर धर्मशाला का निर्माण कराने वाला बैरागी समाज प्रशंसा व बधाई का पात्र है। इससे समाज के दूसरे तबकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने वीर बंदा बैरागी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया। इनके अलावा बैरागी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पलवल, भाजपा नेता अनिल चौहान, राजपाल प्रधान डुंडूखेड़ा, रविंद्र प्रधान, प्रभु प्रधान, अजय बैरागी, संदीप प्रधान, श्रीपाल मुंडेट आदि ने भी कार्यक्रम में अपना संबोधन किया। समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा सर्वसमाज के दर्जनों होनहार छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुक्रताल बैरागी धर्मशाला के अध्यक्ष मास्टर जयकुमार काशीपुर ने की। संचालन शास्त्री सुदेश कुमार आर्य द्वारा किया गया। अंत में अखिल भारतीय बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय स्वामी एवं संदीप प्रधान द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बबली काशीपुर, परशुराम काशीपुर, महीपाल तितरवाड़ा, रगबीर प्रधान, राहुल घसौली, घसीटू कंडेला, मनोज स्वामी, प्रदीप मास्टर, एडवोकेट अनुभव स्वामी, कैमू तितरवाड़ा, दीनू बैरागी, श्रीपाल बैरागी, नितिन बैरागी आदि उपस्थित रहे।