अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन जरूरी

कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य कैंप एवं चश्मा वितरण समारोह का आयोजन हुआ। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द पंवार ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन जरूरी है। उन्होंने युवाओं को जंक फूड से परहेज करने के लिए प्रेरित किया। मौसम के फल व सब्जियों का अधिक प्रयोग करें। भोजन के साथ मूली, गाजर, टमाटर व खीरा का सलाद में प्रयोग करे।